जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- जमशेदपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत में स्टेशन के आसपास की दीवारें पर कलाकृतियां बनेंगी। साथ ही क्षेत्र में स्वागत द्वार भी बनाया जाएगा जिस पर वेलकम प्रेसिडेंट लिखा जाएगा। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर मंगलवार को टाटानगर के एआरएम समीर गौरव ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इससे पूर्व अधिकारियों की टीम ने स्टेशन रोड (पेट्रोल पंप से चाईबासा बस स्टैंड तक) का संयुक्त निरीक्षण किया। एआरएम ने स्टेशन की सफाई के साथ दीवारों के रंगरोगन पर खास तौर पर ध्यान देने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...