पीलीभीत, सितम्बर 14 -- पूरनपुर। शनिवार को रेलवे स्टेशन परिसर में दो युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसके बाद मारपीट होने लगी। इससे यात्रियों की भीड़ जुट गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंच गई। जीआरपी ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। उनके परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। एक युवक ने हिंदूवादी संगठन से जुड़े होने का रौब जमाया। जानकारी करने पर संगठन के पदाधिकारियों ने उसका संगठन से कोई लेना देना न होना बताया। देर शाम तक दोनों युवक जीआरपी की हिरासत में रहे। चौकी इंचार्ज विपिन कुमार ने बताया कि पार्किंग के पास मारपीट कर रहे दो लोगों को बिठाया गया है। उनके परिजनों को बुलाया गया। दोनों पक्षों। में समझौते की बात चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...