जमशेदपुर, दिसम्बर 30 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस गेट के टिकट केंद्र हॉल में एक 55 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गई। स्थानीय ऑटो चालक ने आरपीएफ को महिला के अचित होने की जानकारी दी थी लेकिन रेलवे अस्पताल के डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। इससे रेल पुलिस ने महिला के शव को बर्मामाइंस से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है जबकि आरपीएफ के बयान पर और अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया गया। रेल पुलिस मृतका के पहचान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...