समस्तीपुर, जुलाई 12 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर जीआरपी थाना ने शनिवार की देर शाम स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस बाबत जानकारी देते हुये समस्तीपुर जीआरपी इंचार्ज बीपी आलोक ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों व अन्य यात्रियों की भीड़ को देखते हुये यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भीड़ का फायदा उठा कर उपद्रवी व असामाजिक तत्व किसी भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं। आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से उच्चाधिकारियों के आदेश पर रेलमंडल के सभी स्टेशनों पर जीआरपी एक टीम बनाकर सर्च ऑपरेशन चला रही है। समस्तीपुर में इस अभियान का नेतृत्व स्वयं जीआरपी इंचार्ज बीपी आलोक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर स्टेशन के सभी प्लेटफॉमार्ें के अलावा सर्कुलेटिंग एरिया एवं स्टेशन के प्रवेश द्वार पर विशेष ...