बक्सर, जून 9 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय स्टेशन के पास एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान सिमरी थाना के एकौना गांव निवासी संजय राम के रूप में हुई। बताया जाता है कि वह स्टेशन पर जूता-चप्पल बनाया करता था। आशंका जताई जा रही है कि किसी बीमारी या भीषण गर्मी से उसकी मौत हुई होगी। वैसे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह मालूम हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...