जमशेदपुर, जून 16 -- जमशेदपुर। टाटानगर स्टेशन प्रवेश और निकास द्वार पर इधर-उधर ऑटो खड़ी करने वालों पर कार्रवाई होगी यात्रियों की शिकायत पर टाटानगर स्टेशन निदेशक ने ऑटो चालकों की मनमानी रोकने पर रेलवे वाणिज्य कर्मचारी और आरपीएफ के साथ अभियान चलाने वाले हैं। जानकार बताते हैं कि, आरपीएफ में दोनों गेट से ऑटो चलाने वालों को यह चेतावनी दिया है गेट पर ऑटो के कारण जाम लगने पर जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा ऑटो चालक को के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर आरपीएफ की चेतावनी के बाद ऑटो चालकों में हड़कंप मचा है। सभी एक दूसरे को स्टेशन गेट से दूर रहने का सुझाव दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...