जमशेदपुर, जनवरी 1 -- रेल थानों में लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए वारंटियों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेजने का निर्देश रेल जिला एसपी अजीत कुमार ने दिया है। मंगलवार को टाटानगर रेल थाना के निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने केस अनुसंधान से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण और मामलों के निष्पादन की समीक्षा की। रेल एसपी ने बताया कि अधिकांश वारंटी दूसरे शहरों के हैं, जिससे गिरफ्तारी में परेशानी आ रही है, लेकिन पुलिस पदाधिकारी लगातार अनुसंधान और छापेमारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने थाना के जवानों और अधिकारियों को यात्री सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क रहने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्टेशन और ट्रेन ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यात्रियों की शिकायतों का तत्काल समाधान...