फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 28 -- फर्रुखाबाद । नगला दीना निवासी अभिषेक गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है। पत्र में कहा कि राज्य सेतु निगम द्वारा बनाए गए ओवरब्रिज का निर्माण फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन तिराहे और भोलेपुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर को दरकिनार कर किया गया है। इसके कारण श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ओवरब्रिज के ढलान पर अक्सर लंबा जाम लगा रहता है। जिससे यातायात बाधित होता है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं । अगर स्टेशन तिराहे और हनुमान मंदिर के सामने से रास्ता निकाल दिया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...