मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- दैनिक रेल यात्री संघ का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत एवं महामंत्री दीपक गुप्ता के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन अधीक्षक पवन चौधरी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने दैनिक यात्रियों को हो रही परेशानियों के समाधान हेतु कई मांगें रखीं। रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने बताया कि रेलवे विभाग ने शालीमार एक्सप्रेस को 15 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है, जिससे डेली ड्यूटी करने वाले यात्रियों सहित पंजाब और राजस्थान जाने वाले यात्रियों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने मांग की है कि शालीमार एक्सप्रेस को रद्द न किया जाए, बल्कि इसे लुधियाना तक अप-डाउन करके चलाया जाए। इसके अलावा सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 64560 में डिब्बों की संख्या कम होने के कारण यात्री परेशान रहते हैं, ज...