प्रयागराज, जनवरी 22 -- प्रयागराज,संवाददाता। वसंत पंचमी पर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की सहज, सुरक्षित आवाजाही के लिए प्रयागराज मंडल रेलवे प्रशासन की ओर से प्रयागराज परिक्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर दिशावार आवागमन के लिए कलर कोडिंग व्यवस्था लागू की गई है। यह व्यवस्था मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हरिमोहन के नेतृत्व में की गई है। इस प्रणाली के अंतर्गत प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी और सूबेदारगंज स्टेशनों पर यात्रियों की गंतव्य दिशा के अनुसार अलग-अलग रंग निर्धारित किए गए हैं। स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही श्रद्धालु अपने गंतव्य की दिशा को रंग के माध्यम से आसानी से पहचान सकेंगे और बिना किसी भ्रम के संबंधित यात्री आश्रय व प्रवेश द्वार तक पहुंच पाएंगे। प्रयागराज जंक्शन पर लखनऊ या...