बरेली, दिसम्बर 27 -- स्टेडियम रोड पर शुक्रवार शाम को फिर से उस समय हड़कंप मच गया जब सीएम ग्रिड योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण के दौरान गैस पाइपलाइन टूट गई। जिसके बाद आसपास के 12 सौ से अधिक घरों में गैस सप्लाई ठप हो गई। गैस आपूर्ति रुकते ही क्षेत्र के लोगों को खाने तक की परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों में नाराजगी देखी गई। सीएम ग्रिड योजना के तहत शहर में कई स्थानों पर कार्य चल रहा है। जिसके चलते सीवर, पानी की लाइन और गैस पाइप लाइन टूटती रहती है। एक बार नहीं कई बार गैस लाइन भी क्षतिग्रस्त हो रही है। शुक्रवार की शाम 4 बजे स्टेडियम रोड के पास गुरुजी मार्बल के पास गैस लाइन के क्षतिग्रस्त होते ही आस-पास के घरों में गैस आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे लोगों को खाना पकाने तक में परेशानी का सामना करना पड़ा। राजेंद्र नगर, मॉडल टाउन, एकता...