फिरोजाबाद, जनवरी 23 -- आखिरकार जलेसर रोड स्थित दाऊदयाल स्टेडियम में की गई तोड़फोड़ को लेकर अब नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी राजा का ताल का बताया है। यह मुकदमा एक खिलाड़ी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कराया है। जिला क्रीडाधिकारी मुकेश कुमार ने थाना नारखी में दर्ज कराए मुकदमे में बताया है कि सांसद खेल स्पर्धा को लेकर 27 दिसम्बर को आयोजन चल रहा था। स्टेडियम में शाम के समय आयोजन के दौरान कुछ अराजकतत्वों ने पहुंचकर स्टेडियम में तोड़फोड़ की थी। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही हुड़दंग किया था। इससे खिलाड़ियों में गुस्सा पनपा था। एक महिला एथलेटिक्स ने आकर जानकारी दी। उसके बाद वीडियो को खंगाला गया। इसमें पाया कि राजा का ताल थाना टूंडला निवासी लूका उर्फ कृष्णा दिवाकर पुत्र मुकेश दिवाकर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस तोड़फोड़ की घ...