हल्द्वानी, जून 18 -- हल्द्वानी। ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में वरिष्ठ खिलाड़ियों और स्टेडियम ट्रेनीज के बीच बास्केटबॉल का मैत्री मैच का आयोजन किया गया। वरिष्ठ खिलाड़ियों की टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नरेंद्र रावत, मुकुल भट्ट, समीर टंडन, नीरज जोशी, गौरव सती, रजत नेगी, करण शर्मा, गोविंद परिहार, प्रतीक सती, दिव्याशु भंडारी, विराट आर्य और कृष्ण बब्बर शामिल रहे। वहीं, ट्रेनीज की टीम में सुरेंद्र नेगी, हेम पांडे, भुवन जोशी, विद्या सागर, कविंद्र कोरंगा, योगेंद्र सिंह, प्रथम तिवारी, ओंकार और देव भट्ट रहे। शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने किया। निर्णायक की भूमिका अंकुश रौतेला, स्टीव, किरण मौर्य और अंजलि ने निभाई। सुरेश पांडे, श्याम मन्नू भट्ट, त्रिलोक जीना, विनय जोशी, महेश, विमला रावत, दिनेश रावत, रितिका...