कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। भारत में हॉकी के सौ वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता हुई। इसमें स्टेडियम की टीम ए ने बी को 3-1 से हराकर जीत दर्ज कराया। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में भारत में हॉकी के सौ वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रीय गौरव और खेल उत्कृष्टता के अवसर पर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 8:00 बजे जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम कौशाम्बी में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रूप में अरबिन्द विक्रम सिंह अध्यक्ष जिला हॉकी एसोसिएशन कौशाम्बी का उप क्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू ने बैच लगाकर स्वागत किया। हॉकी बालिका प्रतियोगिता का पहला मैच स्टेडियम ए व स्टेडियम बी के बीच खेला गया। इसमें स्टेडियम ए ने स्टेडियम बी को 3-1 से हरा कर विजेता बनी। दूसरा मैच बालक ...