सिमडेगा, अगस्त 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने सदर प्रखंड के खेल स्टेडियम निर्माण कार्य से जुड़ी निविदा प्रक्रिया को लेकर विधानसभा सत्र में सवाल उठाया हैं। विधायक ने विधानसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि स्टेडियम निर्माण की निविदा एडवांस स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजीज प्रा. लि. नामक कंपनी को गलत तरीके से आवंटित की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि निविदा निष्पादन के दौरान नियमों और प्रक्रियाओं की अनदेखी की गई तथा एक ही कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि संवेदक द्वारा प्रस्तुत मॉडल को काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट्स से अनुमोदन भी प्राप्त नहीं है। इसके बावजूद निविदा फाईनल कर दी गई। विधायक ने सरकार से निविदा को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...