सुल्तानपुर, जनवरी 24 -- सुलतानपुर, संवाददाता। विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत की थीम पर जिले के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक दिवसीय बालिका ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर की अगुआई में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजयुमो अध्यक्ष चंदन नारायन सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉ संजय उपाध्याय आबकारी निरीक्षक ने मौजूद रहकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया l स्टेडियम कोच प्रदीप यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें स्टेडियम, डीवीए, केशकुमारी और नारायनपुर की टीम ने जगह बनाई l पहला सेमीफाइनल नारायणपुर और स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ने तीन सेट के मुकाबले में 2-0 से जीत दर्ज की दूसरा सेमीफाइनल केश कुमारी और डीवीए के बीच खेला गया जिसमें डीवीए ने तीन सेट ...