हमीरपुर, अक्टूबर 8 -- हमीरपुर, संवाददाता। हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे के कलौलीतीर गांव की नहर पटरी किनारे बुधवार की सुबह अज्ञात युवक के शव को आवारा कुत्तों का झुंड नोंचते-खाते देखा गया तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। दुर्घटना में मौत होने की आशंका जताई जा रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र के कलौलीतीर गांव की नहर के आगे हाईवे किनारे पटरी में 18 वर्षीय युवक के शव को आवारा कुत्तों का झुंड नोंच-खा रहा था। सुबह खेतों की ओर निकले ग्रामीण नजारा देखकर कांप गए। कुत्तों के हमले में शव बुरी तर से क्षतिग्रस्त भी हो गया है। ग्रामीणों ने कुत्ते को भगाकर कुछेछा पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को एंबुलेंस से मोर्चरी पहुंचाया। ग्रामीणों ने...