रुडकी, जनवरी 22 -- जिलाधिकारी के निर्देश पर एआरटीओ विभाग ने सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। एआरटीओ विभाग की ओर से क्षेत्र से गुजरने वाले सभी स्टेट हाईवे का विस्तृत सर्वे कराया जाएगा। इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना संभावित क्षेत्रों यानी ब्लैक स्पॉट की पहचान करना है, ताकि समय रहते सुधारात्मक कदम उठाकर हादसों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। एआरटीओ केके पलड़िया ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में यह सर्वे बेहद गंभीरता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट की पहचान सबसे जरूरी है। सर्वे के आधार पर ऐसे सभी स्थानों पर सुधारात्मक कार्रवाई कराई जाएगी, जिससे आम लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस सर्वे के बाद एनएचएआई के अधिकारियों से रिपोर्ट साझा की जाएगी। इसके बाद दोनो...