रामगढ़, अगस्त 28 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। डीएवी स्पोर्ट्स स्टेट लेवल प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल बरकाकाना के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक जीतकर विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया। कराटे, बॉक्सिंग और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में झंडे गाड़ कर नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। विद्यालय के प्राचार्य मो मुस्तफा मजीद ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा हमारे छात्रों ने कड़ी मेहनत और अनुशासन के बल पर यह सफलता अर्जित की है। यह हमारे विद्यालय की खेल संस्कृति और विद्यार्थियों की प्रतिबद्धता का परिणाम है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएंगे। कराटे (बालिकाएं) अंडर-14 में काश्वी मेहता स्वर्ण पदक, वेदिका अग्रवाल ...