चतरा, सितम्बर 2 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रांची के खेलगांव स्थित उमराव शूटिंग रेंज में 2 से 5 सितंबर तक झारखंड स्टेट रायफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में एयर रायफल और फायर रायफल दोनों वर्गों के मैच होंगे। इसको लेकर चतरा से खिलाड़ी क्लब के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बासुदेव प्रसाद और निदेशक सह कोच नितीश कुमार के मार्गदर्शन में रांची रवाना हुए। खिलाड़ियों में राइफल वर्ग में आदित्य कुमार, ईशा रानी लिंडा, अश्विनी, मोहम्मद नौफिल रहमान, वैश्विक राठौर, अर्नव कुमार, लक्ष्मण राणा, आकाश कुमार, अनन्या स्वराज, दर्पण शामिल है। वहीं पिस्टल वर्ग में वर्षा गुप्ता, स्नेहा कुमाई, विष्णु कुमार, हर्ष राज, नागेश्वर कुमार, मोहम्मद अमन शामिल है। इस संबंध में क्लब के मैनेजर ने अभिभावको से अपने बच्चों को खेल के प्रति रूचि ...