कोडरमा, सितम्बर 1 -- कोडरमा,हमारे प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में स्टेट बैंक रिटायर्ड इंप्लाइज संगठन की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष नीति लाल ने की। बैठक में अध्यक्ष ने बताया कि संगठन के पेंशनधारियों के लिए इंप्लाइज म्युचुअल वेलफेयर स्कीम अभी भी लागू है और इसके अंतर्गत मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं का लाभ सदस्य उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स को आयकर में छूट तो प्राप्त है, लेकिन यदि वे आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं तो आकस्मिक मृत्यु उपरांत मिलने वाले लाभ से वंचित नहीं होना पड़ेगा। बैठक की शुरुआत दिवंगत पेंशनर स्व. कामेश्वर प्रसाद की पत्नी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए की गई। उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ सदस्य अशोक सिंह, अशोक कुमार...