बेगुसराय, जनवरी 27 -- बीहट, निज संवाददाता। बीहट के संस्कार भवन में कई दिनों के प्रशिक्षण के उपरांत जिला कबड्डी पुरूष वर्ग की टीम लखीसराय में होने वाले स्टेट चैम्पियनशिप के लिए मंगलवार को रवाना हुई। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ के चेयरमेन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, सचिव सरोज कुमार ने बताया कि बेगूसराय जिला पुरूष कबड्डी टीम में बीहट के मोनू कुमार, राहुल कुमार, रवि कुमार, विक्की कुमार, शांतनु सिंह, पिढ़ौली के सौरभ कुमार, तिलरथ के रवि साकेत, हाजीपुर के आदर्श कुमार, रामदीरी के शानू, बरौनी के अंशु कुमार, हर्ष राज, मटिहानी के राजा कुमार, शुभम कुमार, कृष कुमार शामिल किये गये हैं। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ तथा बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों को जर्सी देकर लखीसराय के लिए रवाना किया। लखीसराय में 28 से 30 जनवरी तक 51 वीं बिहार ...