लखनऊ, जनवरी 15 -- रहीमाबाद। बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने के आरोपी सिपाही का तबादला रहीमाबाद थाने से महिगवां थाने के लिए कर दिया गया है। पिछले दिनों सिपाही हृदेश गौतम का स्टेज पर ठुमके लगाते हुए वीडियो वायलर हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए थे। गौंदा मोअज्जम नगर 25 अक्टूबर को मेले में सांस्कृतिक मेले में रहीमाबाद थाने के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी थी। 8 नवंबर को ‌वायरल वीडियो में सिपाही हृदेश गौतम डांस करते देखे गए। इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्रिगुनायक ने बताया इंस्पेक्टर कि सिपाही हृदेश गौतम प्रयागराज ड्यूटी पर गए थे, वापस आने पर उनकी रवानगी महिगवां के लिए कर दी जाएगी। उनके स्थानांतरण के संबंध में आदेश प्राप्त हो चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...