भागलपुर, अगस्त 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर मारवाड़ी कॉलेज के हॉल संख्या यू-30 में काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला पीएमयू लीड गोविंद कुमार, डीआरसीसी मैनेजर रवि रंजन कुमार तथा एसडब्ल्यूओ कन्हैया कुमार उपस्थित रहे। काउंसिलिंग सत्र में कुल 112 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कई विद्यार्थियों ने पहली बार इस योजना की जानकारी प्राप्त की तथा पंजीकरण एवं आवेदन प्रक्रिया को विस्तार से समझा। कार्यक्रम के बाद कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. एससी राय के साथ अधिकारियों ने बैठक की। सामूहिक निर्णय लिया गया कि विद्यार्थियों को निरंतर मार्गदर्शन उपलब्ध कराने हेतु कॉलेज परिसर में एक एसडब्ल्यूओ को सात दिनों के लिए तैनात किया जाएगा। जो विद्यार्थियों को पंजीकरण प्रक्रिया में सहयोग एवं आवश्यक हैंड-...