देवघर, जून 17 -- मधुपुर। थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में स्थानीय हटिया रोड स्थित जय श्री डिजिटल स्टूडियो और रेडीमेड कपड़े की दुकान में अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात छत के रास्ते से घुसकर हजारों रुपए की संपत्ति चुरा लिया और दुकान को आग लगाकर जलाने का भी प्रयास किया। घटना के संबंध में स्टूडियो संचालक नीरज कुमार ने बताया कि अज्ञात चोर जय श्री स्टूडियो में घुसकर हजारों रूपए का डीएसएलआर कैमरा, गल्ले में रखा पांच हजार रूपए नकद समेत रेडीमेड कपड़े की दुकान से हजारों रुपए का कपड़ा चुरा लिया। चोर ने दुकान को जलाने के लिए दुकान के अंदर दो स्थानों में आग भी लगा दिया। संयोगवश दो स्थानों पर लगाई गई आग बूझ गई। घटना की जानकारी सुबह हुई जब दुकान खोलने के लिए दुकानदार आए। चोरी गई संपत्ति का आंकलन किया जा रहा है। घटन...