नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- ऑस्ट्रेलिया को भले ही इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा हो, मगर उनके स्टैंडइन कप्तान स्टीव स्मिथ MCG टेस्ट के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे। स्टीव स्मिथ एलन बॉर्डर को पछाड़ एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। अब उनके आगे सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन ही हैं। स्टीव स्मिथ ने चौथे टेस्ट में दोनों पारियों में मिलाकर 33 रन बनाए, दूसरी पारी में वह 24 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें, इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। स्टीव स्मिथ पहली पारी में सिर्फ 9 रन बना पाए और जोश टंग का शिकार हो गए, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया। मुश्किल पिच पर जब उनके आस-पास विकेट गिर रहे थे, तब स्मिथ 39 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद...