नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित जंग यानी एशेज को एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया ने जीता है, लेकिन सीरीज के चौथे मैच में शनिवार 27 दिसंबर को इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। 3-1 से अभी भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अजेय बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी MCG पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। यह हार न केवल ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए निराशाजनक रही, बल्कि कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए भी मनहूस साबित हुई। स्टीव स्मिथ के एक शानदार रिकॉर्ड पर भी विराम लग गया, जो उन्होंने पिछले 8 सालों में कायम कर रखा था। दरअसल, स्टीव स्मिथ की कप्तानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम को एशेज सीरीज के मैच में हार मिली है। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालने वाले स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्र...