खगडि़या, जुलाई 13 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि कंट्रक्शन कंपनी द्वारा गंगा की उपधारा में बनाए गए स्टील ब्रिज पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। अगुवानी से सुल्तानगंज आने जाने वाले लोग जान को जोखिम में डालकर मुख्य गंगा में नाव की सवारी करने जाया करते हैं, लेकिन स्थानीय संवेदक यात्री की सुरक्षा के प्रति उदासीन बने हुए हैं। लोग अपनी जान पर खेलकर नाव की सवारी करने जाया करते हैं। अगर यात्री की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं रहा तो कभी भी अनहोनी की आशंका बनी रहेगी। गंगा घाट अगुवानी-सुल्तानगंज घाट से पार करने वाले यात्री की स्थिति यह है कि एक हाथ में चप्पल जूता व दूसरे हाथ में अपने सामान को लेकर मुख्य घाट आया-जाया करते हैं। संबंधित गंगा घाटों से यात्रा करने वाले पुरुष को तो कुछ कम परेशानी होती है,लेकिन खासकर महिला व उनके साथ चल रहे छोटे-छोटे बच्चों का रख- रखाव...