चक्रधरपुर, जनवरी 20 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर से आयोजित 29वां स्टील एक्सप्रेस फुटबॉल टूर्नामेंट आगामी 28 जनवरी से शुरू होगा जो 10 फरवरी तक चलेगा। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को होगा। वहीं प्रतियोगिता में 14 टीम हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता का आयोजन सेरसा स्टेडियम में किया जाएगा। चक्रधपुर रेल मंडल सभागार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में डीआरएम तरुण हुरिया ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में अबतक पियरलेस कोलकाता, टाटा मोटर्स, सेल बोकारो, सेरसा खड़गपुर, सेरसा चक्रधरपुर, डीएमएफएस और पीएसए की टीम ने स्वीकृति प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। वहीं डीआरएम ने कहा कि खेल का सुचारू...