मऊ, दिसम्बर 23 -- मऊ, संवाददाता। कलक्ट्रेट परिसर में सोमवार को तीन दिवसीय एम्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय मेला/प्रदर्शनी का शुभारम्भ सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने इस प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा कृषि से संबंधित लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में पहुंचे किसानों ने अलग-अलग स्टालों पर पहुंचकर कृषि से संबंधित जानकारी हासिल किया। किसानों को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी के आयोजन में जनपद के किसान भाई उपस्थित होकर इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों से संबंधित जितनी भी योजनाएं हैं, उसका लाभ कृषि विभाग से प्राप्त कर सकते हैं। डा.हर्षवर्द्धन ने कृषि उपयोगी सूक्ष्म जीवों पर विस्तृत चर्चा किया। बताया कि सूक...