मेरठ, अक्टूबर 11 -- गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर शुक्रवार को मेरठ इलेवन और स्टार स्पोर्ट्स इलेवन के बीच मुकाबला हुआ। स्टार स्पोर्ट्स इलेवन ने एक विकेट से जीत दर्ज की। मेरठ इलेवन की टीम ने 164 रन बनाए। फवाद ने 40 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में देवांश ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार स्पोर्ट्स इलेवन की टीम ने 165 रन बनाकर मैच जीता। गेंदबाजी में विराट ने तीन विकेट लिए। गुरु तेग बहादुर स्कूल के चेयरमैन यश करन सिंह सालवान ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि शनिवार को जूनियर वर्ग का मैच खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...