बरेली, अक्टूबर 8 -- बरेली। महर्षि वाल्मीकि के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में माधोबाड़ी में आयोजित तीन दिवसीय वाल्मीकि सद्भावना मेले के दूसरे दिन कई कार्यक्रम हुए। स्टार नाइट में हास्य कलाकार सुनील पाल ने सभी को हंसया। मेले का उद्घाटन सांसद छत्रपाल गंगवार व वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेयर उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल भी इस दौरान मौजूद रहे। सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि मेले मात्र एक मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि सामाजिक मेलजोल, आरसी सौहार्द बढ़ाने का भी साधन हैं। डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि वाल्मीकि समाज हमेशा से हमारे समाज को बहुत कुछ देता आया है इसलिए संपूर्ण समाज पर वाल्मीकि समाज का ऋण रहेगा। विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि वाल्मीकि प्राकट्योत्सव पर शासकीय अवकाश घोषित कर इस आयोजन को आनंदमय बना ...