हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 16 -- पटना में हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के राजा बाजार फ्लाईओवर के नीचे पिलर नंबर 73 के पास सोमवार की शाम एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और बगल में खड़ी पांच बाइक तथा दो साइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और हवाई अड्डा थाना पुलिस को दी गई। घटना को देखते हुए यातायात पुलिस ने नेहरू पथ में इस इलाके के दोनों लेन में वाहनों का परिचालन एक घंटे तक रोक दिया। इसके चलते लगभग तीन किलोमीटर तक जाम लग गया। फ्लाईओवर के नीचे का जाम शेखपुरा तक पहुंच गया। उधर, काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। यह संयोग था कि आग आसपास की दुकानों में नहीं फैली अन्यथा जानमाल का और अधिक नुकसान होता। शाम छह बजकर 29 मिनट पर कार ...