लखनऊ, जनवरी 28 -- -Rs.1000 करोड़ के यूपी स्टार्टअप फंड से नवाचार को मिल रहा मजबूत सहारा -यूपी में 19 हजार से अधिक डीपीआईआईटी मान्यता प्राप्त स्टार्टअप, 9600 से ज्यादा महिला नेतृत्व वाले -"स्टार्ट इन यूपी" के तहत 3000 से अधिक स्टार्टअप को मिल चुकी है मान्यता - लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में नवाचार, स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। इसी दिशा में राज्य सरकार द्वारा Rs.1000 करोड़ का यूपी स्टार्टअप फंड गठित किया गया है, जिसका उद्देश्य नए विचारों को व्यवसाय में बदलने में सहायता करना है। इस फंड से Rs.325 करोड़ रुपये की राशि स्टार्टअप को सीधे सहायता के लिए स्वीकृत की जा चुकी है, जिससे प्रदेश में स्टार्टअप संस्कृति को मजबूती मिली है। राज्य सरकार की "स्टार्ट इन यूपी" योजना के तहत...