उन्नाव, नवम्बर 4 -- नवाबगंज। अजगैन थाना पुलिस ने स्टंटबाजी करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर एक बाइक को सीज किया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो युवकों के बाइक से स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस संबंध में अजगैन थाना पुलिस ने मंगलवार को स्टंट करनेवाले दोनों आरोपितों देवांश पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम सरोसा थाना अजगैन व अभिराज पुत्र मनोज निवासी वसीरतगंज थाना दही को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनकी बाइक को कब्जे में लेकर एमवी एक्ट के तहत सीज किया। यातायात पुलिस ने वाहन के विरूद्ध 28 हजार रूपये के शमन शुल्क की कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...