समस्तीपुर, जनवरी 19 -- समस्तीपुर। अभाविप महिला महाविद्यालय इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती युवा सप्ताह अंतर्गत स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष कुमकुम कुमारी एवं कॉलेज मंत्री शांभवी कुमारी में संयुक्त रूप से किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिए हुए छात्रों के द्वारा स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम थीम पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर रंगोली मेहंदी एवं मिथिला पेंटिंग बनाए गए। इन प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में महाविद्यालय की प्राध्यापक ने सभी के प्रतिभा का अवलोकन किया एवं परिणाम सुनाए। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ अपूर्वा मुले,एवं डॉ नेहा जायसवाल, रंगोली प्रतियोगिता ...