नई दिल्ली, जून 18 -- अब समय आ गया है, जब लोग सिर्फ पेट्रोल या डीजल नहीं, बल्कि CNG (Compressed Natural Gas) जैसे किफायती विकल्पों की तरफ भी देख रहे हैं। बाजार में CNG वाहनों की मांग दिन-ब-दिन बढ़ रही है और इसी को देखते हुए स्कोडा इंडिया (Skoda India) भी अब CNG सेगमेंट में कदम रखने की तैयारी में है। इस बार स्कोडा कायलाक सीएनजी (Skoda Kylaq CNG) की बात हो रही है, जो कंपनी की पहली CNG SUV हो सकती है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- नए फीचर्स के साथ हुई 2025 स्कोडा कुशाक और स्लाविया की एंट्री, जानिए नई कीमतेंक्या बोले डायरेक्टर? स्कोडा इंडिया (Skoda India) के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात के संकेत दिए कि कायलाक (Kylaq) CNG अब सिर्फ अफवाह नहीं रही। उन्होंने कहा कि CNG वैरिएंट पर विचार जरूर चल रहा है...