जमशेदपुर, जनवरी 20 -- झारखंड के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न से लेकर सीनियर रेजिडेंट तक जूनियर डॉक्टरों की स्कॉलरशिप बढ़ाने की वर्षों पुरानी मांग अब तक पूरी नहीं होने से नाराजगी बढ़ गई है। इसे लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क (आईएमए जेडीएन) ने राज्य सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए हड़ताल की चेतावनी दी है। संगठन ने कहा है कि मांगें पूरी नहीं होने पर सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर अन्य सभी कार्य ठप कर दिए जाएंगे। आईएमए जेडीएन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में जल्द बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और औपचारिक घोषणा की जाएगी। इसी मुद्दे पर 22 जनवरी को संगठन के प्रतिनिधि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से भी मुलाकात करेंगे। आईएमए जेडीएन के राज्य सचिव डॉ. राघवेन्द्र ने कह...