आगरा, जनवरी 25 -- माही इंटरनेशनल स्कूल में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा नवीं और ग्यारहवीं में प्रवेश हेतु रविवार को स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया। आगरा के विभिन्न स्कूलों के लगभग 1268 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डेढ़ घंटे की इस परीक्षा में विज्ञान, गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। स्कूल के चेयरमैन संजय अग्रवाल ने बताया कि मेधावी छात्रों को 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति और स्टडी टेबल-चेयर, ट्रैवलिंग बैग जैसे आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। परीक्षा का परिणाम 30 जनवरी को स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...