मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- हथौड़ी। थाना क्षेत्र के एनएच 22 पर शनिवार की शाम स्कॉर्पियो और पिकअप टकरा गई। इसमें स्कॉर्पियो चालक माने चौक हनुमाननगर निवासी बबलू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। इस दौरान अफरा तफरी मची रही। स्कॉर्पियो पर प्रशासन लिखा हुआ है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक गाड़ी में ही फंसा रह गया। पुलिस काफी मशक्कत के बाद उसे गाड़ी से बाहर निकाला। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...