गढ़वा, सितम्बर 22 -- कांडी। थानांतर्गत हेमराजी गांव निवासी बच्चन मेहता की पत्नी व रमेश मेहता की मां 65 वर्षीया महंगी कुंवर एक स्कार्पियो के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसे 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा गया है। परिजनों ने बताया कि उक्त महिला अपने घर के पास बैठी हुई थी। उसी दौरान मोहम्मदगंज की ओर से तेज गति से आ रही काले रंग की स्कार्पियो ने महिला को धक्का मारते हुए बगल में धान के खेत में चली गयी। गाड़ी पर सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर एएसआई मनोज राम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। ग्रामीणों ने स्कार्पियो को थाना ले जाने रोक दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...