सीतामढ़ी, दिसम्बर 23 -- सुरसंड, एक संवाददाता। भिट्ठा थाना क्षेत्र के नवाही डायवर्सन पर सोमवार की शाम सड़क पर हुए भीषण हादसे में नेपाली नंबर की बाइक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गयी। इसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरातफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. लालू कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की पहचान नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थाना अंतर्गत बथनाहा गांव निवासी विष्णुकांत मिश्र के पुत्र रौशन ...