पटना, दिसम्बर 26 -- बाढ़ थाना क्षेत्र के लहेरियापोखर रोड स्थित निजी अस्पताल के पास गुरुवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार एक किशोर की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल है। जिनमें दो की हालत गंभीर है। मृतक ढकवाहाचक निवासी दिलखुश कुमार (17) था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो और ऑटो तेज रफ्तार से जा रही थी। संतुलन बिगड़ने से दोनों आपस में टकरा गये। टक्कर के बाद ऑटो पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दीपक कुमार (20) और आदित्य कुमार (3) की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है...