ग्रेटर नोएडा, अगस्त 24 -- लालच का कभी अंत नहीं होता। जिसको जितना मिल जाए, उसकी लालच और बढ़ती ही जाती है। इसका ताजा उदाहरण निक्की की हत्या के रूप में सामने आया है। उसके ससुराल वालों का दहेज लोभ खत्म नहीं हो रहा था। शादी में तमाम चीजें मिलने के बाद भी वे निक्की से और दहेज लाने को कह रहे थे। जब ऐसा नहीं हो पाया तो उन्होंने निक्की को जलाकर मार डाला। एक स्कॉर्पियो, एक बुलेट बाइक, नकदी और सोना, इतना सब दहेज में देने के बाद भी निक्की के पिता अपनी बेटी को खो बैठे। दहेजलोभियों ने उनकी बेटी को जलाकर मार डाला। निक्की के परिवार वाले 2016 में उसकी शादी के दौरान उसके पति विपिन भाटी को जो कुछ भी दे सकते थे, दिया था। लेकिन, भाटी परिवार का लालच इतने में भी खत्म नहीं हुआ। उन्होंने निक्की से अपने मायके से और 36 लाख रुपए लाने को कहा। जब निक्की के परिजन इसका ...