कुशीनगर, दिसम्बर 24 -- कुशीनगर। कुशीनगर की 11 वर्षीय पांचवीं कक्षा की छात्रा आश्वी त्रिपाठी ने राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है। कुशीनगर बिरला धर्मशाला के प्रबंधक वीरेंद्र नाथ त्रिपाठी की पौत्री आश्वी त्रिपाठी ने राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता आगरा में 12 वर्ष से कम उम्र के बालिका संवर्ग में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बच्ची ने यह प्रतियोगिता रिंग रेस तथा रोड रेस में जीती है। प्रतियोगिता मेजर ध्यान चंद स्टेडियम आगरा में बीते दिनों हुई थी। आश्वी नोएडा स्थित एक स्कूल में कक्षा पांच की विद्यार्थी हैं। आश्वी की सफलता पर परिजनों ने खुशी व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...