बस्ती, जनवरी 13 -- छावनी। भक्ति और साहस का एक अनूठा संगम बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर देखने को मिला। सोमवार को संतकबीरनगर के दो युवक स्केटिंग करते हुए अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए रवाना हुए। छावनी क्षेत्र के विक्रमजोत के पास से गुजरते समय युवाओं के उत्साह ने राहगीरों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। खलीलाबाद कोतवाली अंतर्गत चुरैब गांव के रहने वाले विराट सिंह और विंध्याचल सिंह ने बताया कि वे पहली बार लाइन स्केटिंग के जरिए करीब 100 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर रहे हैं। विराट सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे अपने घर चुरेब से स्केटिंग करते हुए निकले हैं। सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे तक अयोध्या पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार में राममंदिर सहित अनेक मंदिरों का दर्शन कर वापस घर जाएंगे। दोनों युवकों ने बताया कि अगली यात्रा के...