फरीदाबाद, जनवरी 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त सरकारी एवं गैर सरकारी व गुरुकुल प्रबंधन नौवीं से 12वीं की नामांकन ( एनरोलमेंट) सूची 19 से 26 जनवरी तक डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार एवं सचिव मुनीश शर्मा स्कूलों को एनरोलमेंट डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाना होगा। विद्यालय की लॉग-इन आईडी से एनरोलमेंट सूची निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। यदि कोई विद्यालय निर्धारित तिथि 26 जनवरी तक किसी कारणवश नामांकन सूची डाउनलोड नहीं कर पाता है, तो वह विद्यालय प्रतिवेदन के साथ निर्धारित शुल्क 200 रुपये प्रति सूची जमा करवा कर नामांकन सूची प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...