मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाना क्षेत्र के चर्च रोड में शुक्रवार दोपहर को स्कूल से लौट रही दसवीं की छात्रा के अपहरण का प्रयास किया गया। विरोध करने पर उसे चलती ई-रिक्शा से धकेल दिया गया। इससे छात्रा को चोटें आईं हैं। इस घटना में अजीबोगरीब बात यह है कि रिक्शा पर पहले से बैठे आरोपित एक महिला और पुरुष छात्रा को उसकी मां के दाह-संस्कार की तस्वीरें दिखाकर धमका रह थे। छात्रा मूल रूप से बेतिया की है। वह दीपक सिनेमा रोड स्थित रिश्तेदार के घर रहकर गौशाला रोड स्थित चर्चित स्कूल में पढ़ती है। दो साल पहले उसकी मां की मौत हो चुकी है। वह अधिवक्ता थीं। पिता भी मोतिहारी में अधिवक्ता हैं। शुक्रवार दोपहर स्कूल में छुट्टी के बाद छात्रा दो सहेलियों के साथ ऑटो में सवार होकर घर के लिए निकली। ऑटो को पीएनटी होते हुए मिठन...