बिजनौर, सितम्बर 19 -- हल्दौर। नगर निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र नगर के एक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र है। बृहस्पतिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के गांव इनामपुरा निवासी एक युवक अपने दो साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और छात्र को घेर लिया। आरोप है कि आरोपियों ने छात्र के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर हमला कर दिया। मारपीट में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल छात्र किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को पूरी जानकारी दी। पीड़ित की मां ने तत्काल थाना हल्दौर पहुंचकर पूरे मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी। तहरीर में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पीड़ित...