बिहारशरीफ, दिसम्बर 19 -- स्कूल से बुलाकर छात्र को पीटा, थाने में शिकायत चेवाड़ा, निज संवाददाता। आधे दर्जन की संख्या में बाइकों से आये मनचले ने शुक्रवार को नगर पंचायत के हाईस्कूल में पढ़ाई कर रहे सिझौड़ी निवासी सिद्धेश्र महतो के पुत्र व नवम वर्ग के छात्र को स्कूल से बाहर बुलाकर पिटाई कर दी। एचएम अशोक कुमार ने थाने को सूचना दी। लेकिन, पुलिस के आने से पहले ही सभी मनचले भाग निकले। हालांकि, स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में मनचलों की हरकत कैद हो गयी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...